:: इन्दौर के 42 सार्वजनिक भवनों में दिव्यांगजनों के लिए हुए बाधारहित निर्माण :: :: जिला पंचायत में भी भी लिफ्ट हुई शुरू :: इन्दौर (ईएमएस)। सुगम्य भारत अभियान के अंतर्गत इन्दौर जिले में दिव्यांगजनों को सुगम एवं सुलभ वातावरण उपलब्ध कराने की दृष्टि से सार्वजनिक भवनों में बाधारहित वातावरण निर्मित किया जा रहा है। भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नई दिल्ली द्वारा इन्दौर जिले के 42 सार्वजनिक भवनों में दिव्यांगजनों के लिए बाधारहित वातावरण यथा रेम्प, बाधारहित टायलेट, पेवरब्लॉक, ट्रेक्टाटाईल्स, ब्रेलसाइनेस, हेण्ड रेत, लिफ्ट इत्यादि के लिए 18 करोड से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। पीआईयू पीडब्ल्यूडी के माध्यम से सार्वजनिक भवनों को दिव्यांगजनों के अनुकुल बनाया जा रहा है। अभी हाल ही में जिला पंचायत इन्दौर में लिफ्ट का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना संतोष मालवीय द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ सिद्धार्थ जैन, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष भारत सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थिति थे। जिले में सुगम्य भारत अभियान के अंतर्गत उषा राजे स्टेडियम, मेघदुत उपवन, चिडियाघर, जीएसआईटीएस कॉलेज, माता जीजाबाई गर्ल्स कॉलेज, अनुविभागीय अधिकारी हातोद, देपालपुर इत्यादि में भी दिव्यांगजनों के लिए बाधारहित वातावरण निर्मित किया जा चुका है। शेष भवनों में भी तत्परता के साथ पीआईयू पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत सभी सार्वजनिक भवन शासकीय अशासकीय भवनों में दिव्यांगजनों के लिए बाधारहित वातावरण उपलब्ध होना अनिवार्य है। जिले में किसी भी दिव्यांगजनों को कोई भी सार्वजनिक भवनों में आने जाने में कठिनाई उत्पन्न नहीं होना चाहिए। उमेश/पीएम/15 जनवरी 2025