(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)l जिले की धरनावदा एवं फतेहगढ थाना पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर 50 हजार का इनामी अंतर्राज्यीय कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध अलग-अलग अन्य अपराधों में जारी 05 स्थाई वारंटों में भी पुलिस को आरोपी की लंबे समय से तलाश थी। गौरतलब है कि विगत वर्ष 2023 में उत्तरप्रेश में गाजियाबाद जिले के सिहानीगेट थाना अंतर्गत चोरी की एक बडी बारदात हुई थी । इस घटना पर से सिहानीगेट थाने में आरोपी जोनी पुत्र कमरया पारदी निवासी ग्राम कनेरा थाना धरनावदा जिला गुना एवं अन्य साथियों के विरुद्ध अप.क्र. 303/23 धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज हुआ था । चोरी के उक्त प्रकरण के आरोपी जोनी पारदी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जिला गाजियाबाद की ओर से 50 हजार रुपये का इनाम उदघोषित किया गया था । इसके अतिरिक्त आरोपी जोनी पारदी के विरुद्ध माननीय न्यायालय गुना से अलग-अलग प्रकरणों में कुल 5 स्थाई वारंट जारी किए गए थे, जिनमें धरनावदा थाना पुलिस द्वारा आरोपी की निरंतर तलाश की जा रही थी । बुधवार को जनवरी 2025 को कुख्यात अंतर्राज्यीय इनामी बदमाश जोनी पारदी के फतेहगढ थाना क्षेत्र के ग्राम हमीरपुर के आसपास होने की मुखबिर से सूचना मिलने पर धरनावदा एवं फतेहगढ थाना पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम हमीरपुर के पास मुखबिर द्वारा बताई जगह की घेराबंदी कर 50 हजार रुपये के ईनामी आरोपी जोनी पुत्र कमरया पारदी निवासी ग्राम कनेरा, थाना धरनावदा, जिला गुना को दबोच लिया गया एवं आरोपी के विरुद्ध जारी पांचों स्थाई वारंटो में भी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । उल्लेखनीय है कि आरोपी जोनी पारदी के विरुद्ध उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले के थाना सिहानीगेट में चोरी व डकैती के दो अपराधों तथा राजस्थान के अजमेर जिले के थाना क्रिश्चियनगंज में चोरी के 06 अपराधों में उत्तरप्रदेश व राजस्थान पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही थी । आरोपी जोनी पारदी के गिरफ्तार होने की सूचना उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान पुलिस को दी गई है जिसमें उनके द्वारा अपनी-अपनी ओर से कार्यवाही की जावेगीं । 50 हजार रुपये के ईनामी एवं 05 स्थाई वारंटों में फरार कुख्यात अंतर्राज्यीय बदमाश को गिरफ्तार करने में धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रभात कटारे, सउनि राजेश कुमार भिलाला, सउनि कृष्ण मुरारी तिवारी, प्रधान आरक्षक प्रदीप कुशवाह, प्रधान आरक्षक विकाश भार्गव, आरक्षक राकेश गुर्जर, आरक्षक सत्येन्द्र गुर्जर, आरक्षक सोनू जाटव व आरक्षक कपिल ओझा एवं फतेहगढ थाने से थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयनारायण शर्मा, सउनि अनिल कदम, सउनि जसरथ दिवाकर, सउनि भैयालाल, सउनि विजय सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक इंदल सिंह धाकड, आरक्षक राहुल यादव, आरक्षक गोविन्द आदिवासी, आरक्षक हरिओम परमार, आरक्षक पवन शर्मा, आरक्षक योगेश जाट, आरक्षक कुलदीप धाकड, आरक्षक दिव्यांश भार्गव, आरक्षक बृजमोहन आदिवासी, आरक्षक बृजेन्द्र कुशवाह व आरक्षक चालक अशोक भोज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।