क्षेत्रीय
15-Jan-2025
...


खरगोन (ईएमएस)। भुसावल चित्तौड़ नेशनल हाईवे पर खरगोन के समीप निमगुल गांव के पास खरगोन से इंदौर जा रही निजी चार्टर वाहन और ट्राले के आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत आठ लोग घायल हो गए घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती किया गया सुबह एक चार्टेड यात्री बस की ट्राले से भिड़ंत हो गई, हादसे में बस सवार 8 यात्री घायल हो गए, जबकि ट्राला चालक की गंभीर चोंटे आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा मेनगांव थानाक्षेत्र के ग्राम निमगुल के समीप हुआ।मिली जानकारी अनुसार सुबह करीब 8.30 बजे चार्टेड यात्री बस क्रमांक एमपी 09 एफए 8023 खरगोन से इंदौर की ओर जा रही थी। इसी दौरान निमगुल के समीप ट्राला क्रमांक जीजे 12 झेड 0184 के चालक ने आगे चल रही बैलगाड़ी को ओवरटेक करना चाहा, जिससे सामने से आ रही यात्री बस से भिड़ंत हो गई। बस में करीब 15 यात्री सवार थे। इस हादसे में ट्राला चालक केबिन में ही दब गया, अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में चंद्र सिंह गौरीधाम खरगोन, धर्मेंद्र सत्यनारायण लक्ष्मी नगर इंदौर, श्याम डावर, रामेश्वर खांडे निवासी सुरपाला के साथ ही आफताब छोटे खां निवासी ऋषिका नगर खरगोन, साधना, प्रमिला रमेश पाटीदार, राजकुमार मांगीलाल शारदे पोखर बड़वाह, प्रशांत रामनारायण महाजन गावशिंदे कॉलोनी खरगोन घायल हुए है। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। ईएमएस / 15 जनवरी 2025