क्षेत्रीय
15-Jan-2025
...


खरगोन (ईएमएस)। अनुशासन कठिन जरूर है, पर उसकी आदत बन जाए तो सफलता की पूर्ण गांरटी देता है। उक्त विचार आदित्य विद्या विहार हायर सेकण्डरी स्कूल के संचालक अनिल रघुवंशी ने आईआईटी दिल्ली में आयोजित नेशनल इनोवेशन चैम्पियनशीप.2025 में विशेष पुरूस्कार से सम्मानित आदित्य विद्या विहार के छात्रों के सम्मान समारोहमें कही। विद्यालय से कक्षा 6टी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने ड्रोन मेकिंग व रोबोटिक्स व इनोवेटिव आईडियास् में भाग लिया। आईआईटी दिल्ली में आयोजित इस चैम्पियनशीप प्रतियोगिता में पूरे देश के लगभग 250 से अधिक विद्यालय के लगभग 3000 छात्र सम्मिलित हुए। जिसमें से विद्यालय के छात्रो द्वारा युजफुल इंक बाय एयर पोल्युशन अर्थात् वातावरण में धुंए से जो कार्बन जमा होता है उस कार्बन का उपयोग इंक बनाने में किया जा सकता है, इस प्रोजेक्ट को बेस्ट इनोवेटिव आयडिया में चयनित कर विद्यालय की टीम को विशेष पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। विद्यालय के संचालक पुरूषोत्तम रघुवंशी, प्राचार्य अमन सचान, सहप्राचार्य शैलेन्द्र जोशी ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी। ईएमएस / 15 जनवरी 2025