खरगोन (ईएमएस)। शहर में संचालित हो रही जीपीएस स्कूल के छात्र शर्विल दिंडोरकर ने 9वीं वोंग टेड जीत कुनै.डो सेमीनार और पहले साउथ एशियाई मार्शल आर्ट टूर्नामेंट में गोल्ड मैडल जीत कर देश और जिले का गौरव बढ़ाया है। पिछले दिनों नेपाल में अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न कैटेगरी में पांच दक्षिण एशियाई देशों के कई मार्शल आर्ट खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। स्पर्धा में शर्विल ने 38 किलोग्राम कैटेगरी में अपने प्रतिद्वंदी को शानदार टक्कर के साथ हराया। कोच अन्नपूर्णा सिकरवार ने बताया कि फस्र्ट साउथ एशियाई जीतो मार्शल आर्ट नेपाल में आयोजित हुआ था। इसमें शर्विल ने श्रीलंका के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मैडल प्राप्त किया। शर्विल ने इस जीत का श्रेय कोच, माता.पिता, स्कूल टीचर्स को दिया है। ईएमएस / 15 जनवरी 2025