राष्ट्रीय
15-Jan-2025


डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 54 होने पर भाषण देते थे चंडीगढ़ (ईएमएस)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है, इसकारण महंगाई भी रौद्र रूप धारण कर रही है। इसके कारण लोगों की जेब पर भारी असर पड़ रहा है। हालात ये है कि महंगाई सरकार के नियंत्रण से बाहर होती दिख रही है। कभी रुपये की गिरावट को लेकर देश बचाने की बात करने वाले नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री काल में आज रुपये में रिकॉर्ड गिरावट देखी जा रही है। सांसद सैलजा ने कहा कि वर्ष 2013 में जब डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 54 रुपये थी जब एक भाषण में तब के सीएम मोदी ने कहा था कि रुपये में भारी गिरावट को लेकर देश सरकार से जवाब मांग रहा है, देश को बचाने के लिए देश की जनता को आगे आना होगा। सांसद सैलजा ने कहा कि आज उन्हीं मोदी के प्रधानमंत्रित्वकाल में डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 86.53 रुपये हो गई है, रुपये में यह गिरावट एक रिकॉर्ड है। वर्ष 2014 में डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 60 रुपये थी। कुमारी सैलजा ने कहा कि पिछले तीन माह से रुपये में भारी गिरावट जारी है। देश पर कर्ज का पहले ही बोझ था और आने वाले दिनों में कर्ज बढ़ने के आसार लग रहे है। मोदी सरकार रेल बेच रही है, सड़क बेच रही है, हवाई जहाज बेच रही है फिर भी कर्ज को बोझ जारी है, बेरोजगारी जारी है। कुमारी सैलजा ने कहा कि रुपया गिरने का असर न केवल सरकार पर पड़ता है, बल्कि लोगों पर भी दिखाई देता है। जब रुपया गिरता है, तब आयात महंगा और निर्यात सस्ता होता है। यानि सरकार को विदेशों से सामान खरीदने के लिए ज्यादा रुपये खर्च करना पड़ता हैं। फिर चाहे तेल हो या सोना। आशीष दुबे / 15 जनवरी 2025