राज्य
इन्दौर (ईएमएस) नामदेव कुकरेजा को सक्खर पंचायत की सम्पन्न हुई साधारण सभा में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष चुने जाने के बाद कुकरेजा में सभी सदस्यों को धन्यवाद देते कहा कि सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय और अग्रणी भूमिका निभा रही सक्खर पंचायत को और अधिक सुदृढ़ और मजबूत बनाएंगे। इस अवसर पर सभी सिंधी पंचायतों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे उन्होंने कुकरेजा की इस नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया। आभार हरीश भाटिया ने माना। आनन्द पुरोहित/ 15 जनवरी 2025