22 पशुओं को गौशाला भेजने की कार्यवाही की 06 घायल, बीमार पशुओं को आसरा भेजा हांका पार्टी ने 10 पशुओं को हांकने की कार्यवाही की भोपाल (ईएमएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर विचरण करने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर कांजी हाउसों भेजने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के गौवर्धन परियोजना शाखा के अमले ने बुधवार को सीएम हेल्पलाईन सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही के अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वतंत्र विचरण करने वाले 39 पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस में भेजा जबकि कांजी हाउसों में पूर्व से बंद 22 पशुओं को गौशाला भेजने की कार्यवाही की। निगम अमले ने 06 बीमार, घायल पशु को आसरा भेजा साथ ही हाका पार्टी ने 10 पशुओं को हांकने की कार्यवाही भी की। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वतंत्र रूप से विचरण कर रहे 39 पशुओं को पकड़कर अन्ना नगर, शाहजहांनाबाद, खजूरीकलां, गांधी नगर, संत हिरदाराम नगर, अरवलिया कांजी हाउसों में भेजा जबकि कांजी हाउसों में पूर्व से बंद 22 पशुओं को गौशाला भेजने की कार्यवाही की। निगम अमले ने 06 बीमार, घायल पशु को आसरा भेजा साथ ही हाका पार्टी ने 10 पशुओं को हांकने की कार्यवाही भी की। हरि प्रसाद पाल / 15 जनवरी, 2025