राज्य
15-Jan-2025
...


भोपाल (ईएमएस)। महापौर श्रीमती मालती राय ने जोन क्र. 04 के अंतर्गत वार्ड क्र. 15 के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और नालियों की साफ-सफाई कराने, सीवेज चेम्बर की मरम्मत आदि कराकर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने पानी बहाकर सड़क पर गंदगी करने पर रहवासियों और दुकानदारों को दो-दो डस्टबिन दुकान पर रखने की समझाइश दी साथ ही अपने आसपास साफ-सफाई बेहतर बनाए रखने को कहा। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान, महापौर परिषद के सदस्य आर.के.सिंह बघेल, सहायक आयुक्त श्रीमती कीर्ति चौहान, जोन अध्यक्ष श्रीमती पूजा शर्मा, पार्षद शैलेष साहू सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। महापौर श्रीमती मालती राय ने बुधवार को जोन क्र. 04 के अंतर्गत वार्ड क्र. 15 हनुमान मंदिर से भोलेनाथ कालोनी, इन्दिरा नगर पुलिस चैकी आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। महापौर श्रीमती राय ने वार्ड के अंतर्गत नालियों की साफ-सफाई कराकर कचरा एवं मलमा उठवाने, नाले के पास सीवेज का चेम्बर खोलकर साफ-सफाई कराने और उसकी मरम्मत कराने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने नागरिकों द्वारा पानी बहाकर सड़क पर गंदगी करने पर रहवासियों से बातचीत की और उन्हें पानी बहाकर एवं कचरा फेंककर गंदगी न करने की समझाइश दी। महापौर श्रीमती राय ने दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकान पर दो-दो डस्टबिन रखकर गीला एवं सूखा कचरा पृथक-पृथक रखने और निगम द्वारा आने वाले वाहनों में देने की समझाइश दी। महापौर श्रीमती राय ने रहवासियों एवं दुकानदारों को अपने आसपास बेहतर साफ-सफाई बनाए रखने की समझाइश भी दी। हरि प्रसाद पाल / 15 जनवरी, 2025