नसबंदी उपरांत 72 श्वानों को वापस छोड़ा भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा आवारा श्वानों को पकड़कर नसबंदी व एंटीरैबीज टीकाकरण की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। कार्यवाही के इसी क्रम में निगम के डाग स्क्वाड के दलों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 93 आवारा श्वानों को पकड़कर नसबंदी केन्द्रों में भेजा। निगम अमले ने नसबंदी उपरांत 72 श्वानों को वापस उसी स्थान पर छोड़ा जहां से उन्हें पकड़ा गया था। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के डाग स्क्वाड के दलों ने बुधवार को बैरागढ़, साधु वासवानी, टीबी हास्पिटल, पंचवटी कालोनी, आशाराम चौराहा, बोरबन पार्क, पंचशील नगर, वल्लभ भवन, जहांगीराबाद, बुधवारा, एम.पी.नगर, रचना नगर, पुल पातरा, बाग फरहत अफजा, ललिता नगर, सनखेड़ी, कटारा हिल्स, जंबूरी मैदान, अयोध्या बायपास, कोकता आदि क्षेत्रों में आवारा श्वानों को पकड़ने की कार्यवाही करते हुए 93 श्वानों को नसबंदी केन्द्र भेजा। निगम अमले ने नसबंदी उपरांत 72 श्वानों को वापस उसी स्थान पर छोड़ा जहां से उन्हें पकड़ा गया था। निगम के डाग स्क्वाड द्वारा आवारा श्वानों को पकड़ने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। हरि प्रसाद पाल / 15 जनवरी, 2025