इन्दौर (ईएमएस) तीन महीने पहले ही एबी रोड स्थित हाई स्ट्रीट अपोलो मॉल में खुले ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम रेयर रैबिट में आग लगने से करोड़ों का नुक़सान हुआ है। शोरूम संचालक के अनुसार शोरूम में पूर्व में रखें महंगे और ब्रांडेड कपड़ो के साथ ही कल मंगलवार रात को करीब 30 लाख रुपये का नया माल भी लाकर रखा गया था वो भी इस आग में जलकर राख हो गया। आग के कारण उन्हें करीब 2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। आग का पता सुबह उस समय लगा जब सफाई के लिए पहुंचे शोरूम कर्मचारियों ने शो रूम से धुआं उठता देखा उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन धुएं के कारण दमकलकर्मी अंदर नहीं जा पा रहे थे जिसके चलते शोरूम के कांच तोड़े गए और धुआं निकलने के बाद करीब एक घंटे की मशक्कत कर फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि शोरूम में आग संभवत देर रात ही लग चुकी थी जिसका पता सुबह चला। फिलहाल आग लगने की ठोस वजह पता नहीं चल सकी है फायरकर्मियों ने शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई है। आनन्द पुरोहित/ 15 जनवरी 2025