भोपाल(ईएमएस)। खुदाई में मिला सोना बेचने का झांसा देकर शातिर जालासाजो ने एक किसान को अपने जाल में फंसाकर उसे साढ़े चार लाख रुपए की चपत लगा दी। ठगो ने किसान को पहले असली सोने के मोती दिये, इसके बाद नकली थमाए और रकम लेकर चंपत हो गए। घटना पुराने शहर के शाहजहांनाबाद इलाके की है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जॉच के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। थाना पुलिस के अनुसार फरियादी रामभजन मालवीय पिता स्वर्गीय ख्यालीराम मालवीय (62) ने बताया कि वह सीहोर जिले के रहने वाले है, और खेती-किसानी करते हैं। करीब दो महीने पहले निजी काम के चलते बस से भोपाल आ रहे थे। बस में सफर के दौरान ही एक अनजान व्यक्ति से उनकी जान-पहचान हुई थी। उस व्यक्ति ने बातचीलत करते हुए उन्हें बताया कि राजस्थान में उसकी मां को जमीन में खुदाई करते वक्त सोना मिला है, उस सोने को बेचने के लिए ही वह भोपाल जा रहा है। आरोपी ने रामभजन मालवीय को भी दो सोने की मोती देते हुए कहा कि वह भी इसे चैक करा लें और यदि वह बिकवाने में उसकी मदद करेगा तो उसे भी फायदा हो जायेगा। उसके झांसे में आकर रामभजन ने ठग द्वारा दी गई मोती को बैरागढ़में स्थित एक ज्वैलर्स के यहॉ चेक कराया तो वह असली सोने के निकले। इसके बाद रामभजन ने सीहोर में दोबारा चेक कराया और असली होने पर उन्होनें मोती देने वाले जालसाज से सपंर्क कर सोना खरीदने की बात कही। इसके बाद ठग ने उन्हें 30 दिसंबर, 2024 को शाहजहांनाबाद इलाके में स्थित एलबीएस अस्पताल के पास बुलाया। रामभजन मालवीय यहॉ अपनी पत्नी और अन्य साथियों के साथ साढ़े चार लाख रूपए लेकर पहुंचे। आरोपी ने उन्हें सोना देकर रकम ऐंठ ली। बाद में जब रामभजन ने सोने को चेक कराया तो वह नकली निकला। इसके बाद पुलिस के पास पहुंचे। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया। बताया गया है की जॉच के दौरान सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पुलिस को आरोपी के संबंध में अहम सुराग हाथ लगे है, जिसके आधार पर पुलिस जल्द ही ठग को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है। जुनेद / 15 जनवरी