क्षेत्रीय
15-Jan-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। थाना अरेरा हिल्स पुलिस टीम ने जिला बदर किये गये बदमाश को उसके घर से ही गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इलाके में स्थित पास भीम नगर झुग्गी बस्ती मे रहने वाले आकाश चौधरी उर्फ अक्कू पिता रामलाल (23) आदतन अपराधी है। उसका अपराधिक रिकार्ड देखते हुए पुलिस आयुक्त द्वारा 5 नवबंर 2024 को दिये गये जिला बदर के आदेश में उसे हर महीने की 15 तारीख को थाना अरेरा हिल्स मे उपस्थित होकर हाजरी देने की ताकीद की गई थी। आदेश में कहा गया था कि यदि वह तय दिन थाना पुलिस को अपनी उपस्थिति देने मे चूक करता है, तो उसके खिलाफ म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी। आदेश के बाद भी आरोपी आकाश उर्फ अक्कू चौधरी 15 दिसंबर 2024 को हाजरी देने के लिये थाना अरेरा हिल्स मे हाजिर नहीं हुआ। थाना पुलिस ने उसके खिलाफ जिला बदर आदेश का उल्लघंन किये जाने पर 9 जनवरी को मामला दर्ज किया था। उसकी तलाश के दौरान टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर भीम नगर झूग्गी बस्ती से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह अपने घर पर ही मौजूद था। जुनेद / 15 जनवरी