गोविंद शर्मा को शिविर स्थल में ही पैंशन स्वीकृति पत्र वितरित कर किया गया लाभान्वित कटनी (ईएमएस) । मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत बुधवार 15 जनवरी को हितग्राही मूलक योजनाओं से पात्र नागरिकों को लाभान्वित करने हेतु डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड,विवेकानंद वार्ड,एवं डॉ ज़ाकिर हुसैन वार्ड का शिविर लखेरा स्थित बड़ी खेरमाई मंदिर में आयोजित किया जाकर पात्रों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने की कार्यवाही की गई। महापौर प्रीति संजीव सूरी ने शिविर में पहुँच स्थानीय पार्षदों के साथ किया हितलाभ वितरण शिविर में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पैंशन योजना के तहत् गोविंद प्रसाद शर्मा के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही की जाकर महापौर प्रीति संजीव सूरी,स्थानीय पार्षद व एमआईसी सदस्यों द्वारा शिविर स्थल में ही पेंशन स्वीकृत पत्र वितरित कर लाभान्वित किया गया।इस दौरान स्थानीय पार्षद एमआईसीसदस्य सुरेंद्र गुप्ता,रेखा संजय तिवारी,लव साहू,एमआईसीसदस्य सुभाष साहू,जयनारायण निषाद,पार्षद शकुंतला सोनी,सीमा श्रीवास्तव,उमेन्द्र अहिरवार,पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी की मौजूदगी रही। नागरिकों को हितग्राही मूलक योजनाओं की दी गई जानकारी आयोजित शिविर में उपस्थित नागरिकों को केन्द्र एवं राज्य सरकार के माध्यम से संचालित की जाने वाली हितग्राही मूलक योजनाओं की संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाकर पात्र हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त कर उन पर भी कार्यवाही की गई। 16 जनवरी को यहाँ आयोजित होंगे शिविर दिनांक 16 जनवरी गुरुवार को बाबा नारायण शाह वार्ड एवं हेमू कालाणी वार्ड का शिविर माधव नगर उप कार्यालय ज़ोन क्रमांक 4 में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक लगाया जाकर पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। ईएमएस/15 जनवरी25