घिसटते हुए सीढ़ियो पर गई और परिजनो को बुलाया, बाल-बाल बची जान -पड़ोसी चिड़िमार ने चलाई थी गोली भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में देहात इलाके के बैरसिया थाना क्षेत्र में छत पर सूखने के लिये डाले गये कपड़े लेने गई बीबीए थर्ड ईयर की छात्रा के शरीर से विदेशी एयरगन का छर्रा आर-पार हो गया। छात्रा के पड़ोस में रहने वाले युवक ने कबूतर को मारने के लिये एयरगन से फायर किया था, लेकिन निशाना चूका और छर्रा छात्रा को जा लगा। बाद में उसे परिवार वालो ने बेहद गंभीर हालत में इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहॉ ऑपरेशन के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैरसिया तहसील के ग्राम भैरवपुरा में रहने वाली आबिदा (23) बीबीए थर्ड ईयर की छात्रा है, परिवार में वह दो बहनों में दूसरे नंबर की है। उसके पिता व्यवसायी हैं, बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। सोमवार शाम करीब 5.30 बजे छात्रा छत पर सूखने के लिए डाले गए कपड़े उतारने गई थी। कपड़े लेकर नीचे आते समय कुछ आवाज आने पर वह पीछे मुड़ी उसी समय एक गोली उसके सीने से टकराई और पीठ से निकलते हुए आर-पार हो गई। इससे पहले कुछ समझ पाती उसके शरीर से तेजी से खून बहने लगा और वह नीचे गिर पड़ी। जमीन पर गिरी अदीबा ने उठने की कोशिश की लेकिन वह उठ नहीं पा रही थी। लहूलुहान हालत में जैसै-तैसे वह घसीटते हुए छत से नीचे जाने वाली सीढ़ियों तक पहुंची और परिवार वालो को आवाज लगाई। उसके पास पहुंचे परिजन शरीर से खून निकलता देख घबरा गये और फौरन ही उसे इलाज के लिये निजी हॉस्पिटल लेकर भागे। एयरगन से लगे छर्रे के बाद मंगलवार को अदीबा का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद अदीबा की हालत बेहतर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने परिवार वालो को बताया कि छर्रा हार्ट के ठीक नीचे लगा था, जिससे उसके लिवर, पसलियों और आंतों को नुकसान पहुंचा है। यदि छर्रा थोड़ा भी ऊपर लगा तो छात्रा की जान को खतरा हो सकता था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के अनुसार शुरुआती जॉच में सामने आया है कि गोली छात्रा के पड़ोस में रहने वाले ताहिर भाई की छत से चली थी। हालांकि अदीता ने किसी को गोली चलाते देखा नहीं है, लेकिन गोली वहीं से चली थी। बताया गया है कि घटना स्थल पर एक-दो मृत कबूतर भी पाए गए है, जिससे संदेह है कि पड़ोस से कोई व्यक्ति एयरगन से कबूतरों को निशाना बना रहा था, और निशाना चूकने से छर्रा छात्रा को लग गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रो के अनुसार आरोपी पड़ौसी अक्सर शिकार के लिए एयरगन का इस्तेमाल करता था, जिसमें वह बंदरों और कबूतरों को निशाना बनाता था। घायल छात्रा की बुधवार को परीक्षा थी। लेकिन गोली लगने से वह एग्जाम नहीं दे पाई। घायल छात्रा फिलहाल अस्पताल में भर्ती है, जहॉ उसका इलाज जारी है। मामले में बैरसिया पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। जॉच टीम का कहना है कि गोली किस बंदूक से चली थी, फिलहाल इसकी सही जानकारी साफ नहीं हो सकी है, हालांकि अनुमान है, कि यह गोली एयरगन से चलाई गई होगी। घायल किशोरी ने जिस पड़ोसी की जानकारी पुलिस को दी है, उससे पूछताछ कर यह जानकारी जुटाई जा रही है कि उसके पास कौन सी बंदूक है। जुनेद / 15 जनवरी