मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में ये तेजी दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी होने से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 224.45 अंक करीब 0.29 फीसदी बढ़कर 76,724.08 और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 37.15 अंक तकरीबन 0.16 फीसदी ऊपर आकर 23,213.20 अंक पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान लार्जकैप की जगह मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अधिक उछाल रहा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 222.50 अंक करीब 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 53,899 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 96.15 अंक या 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ ही 17,353.95 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र में उछाला वाले शेयरों की तादाद अधिक रही। बीएसई पर 2,144 शेयर ऊपर आये जबकि 1,808 शेयरों में गिरावट रही। 112 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। आईटी, पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा, कमोडिटी, पीएसई, सर्विसेज और ऑयल एंव गैस इंडेक्स लाभ के साथ ही हरे निशान में जबकि ऑटो, फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी और मीडिया नुकसान के साथ ही लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स पैक में जोमैटो, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदाणी पोर्ट्स, एसबीआई, एचसीएल टेक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों को सबसे ज्यादा लाभ हुआ। वहीं एमएंडएम, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, नेस्ले, सन फार्मा और एशियन पेंट्स सबसे अधिक नुकसान वाले शेयर रहे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 14 जनवरी को 8,132.26 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 7,901.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बाजार जानकारों के अनुसार एफआईआई का आउटफ्लो बढ़ने, डॉलर की मजबूती और यूएस बॉन्ड यील्ड के बढ़ने के कारण भी घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। अमेरिका में महंगाई के डेटा से पहले निवेशकों ने सतर्कता बरती। इससे पहले आज सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला। सुबह सेंसेक्स 400 अंक ऊपर आकर 76,900 पर खुला। वहीं निफ्टी हल्की तेजी के साथ 75 अंक बढ़त लेकर 23,273.55 पर खुला। देसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के परिणामों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली को लेकर बाजार में अभी भी आशंकाएं लगी हुई हैं। साथ ही आईटी स्टॉक्स में गिरावट से भी बाजार की तेजी पर अंकुश रहा है। वहीं गत दिवस सेंसेक्स और निफ्टी हल्की बढ़त पर बंद हुआ था। अब घरेलू मोर्चे पर निवेशकों की नजर देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के परिणामों पर रहेगी। सीएट, एचडीएफसी लाइफ, एल्टीटीएस और बैंक ऑफ महाराष्ट्र समेत 24 कंपनियां के तिमाही परिणामों को घोषित करेगी। भारतीय कंपनियों के लिए मार्जिन विस्तार की संभावनाएं अब सीमित हैं। ऐसे में, कमाई बढ़ाने के लिए राजस्व में वृद्धि जरूरी होगी। वहीं एशियाई बाजारों में बुधवार को आज मिश्रित रुख रहा। जापान में निक्केई 225 पर रहा, जो 0.75 फीसदी बढ़ा, जबकि व्यापक टॉपिक्स इंडेक्स में 0.86 फीसदी की बढ़त रही। दूसरी ओर, दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.95 फीसदी ऊपर आया। हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.36 फीसदी नीचे आया जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.19 फीसदी टूटा। वॉल स्ट्रीट पर उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआई) 0.2 फीसदी ऊपर आया। यह डॉव जोन्स के 0.4 फीसदी वृद्धि से कम था। इसके बाद डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल औसत 0.52 फीसदी बढ़ा, जबकि एसएंडपी 500 में 0.11 फीसदी की हल्की बढ़त रही जबकि नैस्डैक कंपोजिट में 0.23 फीसदी की कमी आई। गिरजा/ईएमएस15 जनवरी 2025