व्यापार
15-Jan-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवारक को रुपया 20 पैसे की बढ़त के साथ ही 86.38 पर बंद हुआ। वहीं गत दिवस रुपया 86.58 पर बंद हुआ था। इससे पहले सोमवार को रुपये ने लगभग दो वर्षों में अपनी सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट दर्ज की थी, जिसमें यह 66 पैसे कमजोर हुआ था। दूसरी ओर इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 86.57 पर खुला और फिर मजबूत होकर 86.49 पर पहुंचा। विशेषज्ञों के अनुसार, खुदरा महंगाई में गिरावट और खाद्य वस्तुओं की कीमतों में नरमी से रुपये को समर्थन मिला है। दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई चार महीने के निचले स्तर 5.22 फीसदी पर पहुंच गई, जिससे भारतीय रिजर्व बैंक को आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती का विकल्प मिल सकता है। गिरजा/ईएमएस 15 जनवरी 2025