राज्य
15-Jan-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को रेड क्रॉस राज्य शाखा द्वारा द यूथ एंटरप्रेन्योरशिप समिट का आयोजन भोपाल में किया गया। जिसमें ओ. एफ. के.महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अशोक मराठे के निर्देशन में छात्राओं ने समिट में सस्टेनेबल स्टार्टअप कंपटीशन में भाग लिया एवं अपने नवीन विचार पुरानी किताबें नए सपना का स्लाइड शो प्रस्तुत किया। स्लाइड शो को खूब सराहा गया एवं 127 भाग लेने वाले महाविद्यालयों में ओएफके कॉलेज में तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओएफके महाविद्यालय की ओर से की गई प्रस्तुती में स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्राओं कुमारी स्वाति तिवारी, महिमा यादव, भूमि पासी, राजेश्वरी एवं प्रबंधन समिति प्रतिनिधि डॉ. श्रुति पटेल एवं महाविद्यालय यूथ रेड क्रॉस विंग प्रभारी डॉ. सुनील लखेरा की भूमिका उल्लेखनीय थी। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया। सुनील साहू / मोनिका / 15 जनवरी 2025/ 03.43