राज्य
15-Jan-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। अधारताल पुलिस ने कल संजय नगर में भ्रमण के दौरान एक दुकान से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की 19 नग चरखी व 36 नग लक्षियां जब्त की है। जिनकी कीमत 6 हजार रुपये बताई गई है। कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करने पर दुकानदार के खिलाफ 223 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई। अधारताल पुलिस ने बताया कि कल दोपहर पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने संजयनगर में एक दुकान की तलाशी के दौरान 19 नग मांझा की चरखी व 36 नग छोटी-छोटी लच्छियां जब्त की है। पूछताछ के दौरान दुकानदार ने अपना नाम अंकित पटेल बताया। कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करने पर दुकानदार के खिलाफ मामला कायम किया गया। सुनील साहू / मोनिका / 15 जनवरी 2025/ 03.41