क्षेत्रीय
15-Jan-2025


बस्तर(ईएमएस)। जिले में फाइलेरिया (हाथी पांव) और हाइड्रोसील के 93 एक्टिव मरीजों की पहचान की गई है, जिनमें से 65 मरीज हाथी पांव और 27 मरीज हाइड्रोसील से ग्रसित हैं। सबसे ज्यादा मरीज बकावंड (22) और जगदालपुर शहरी क्षेत्र (18) में पाए गए हैं। इन बीमारियों के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब 3 लाख लोगों को दवा खिलाने की तैयारी कर रहा है। यह अभियान 10 फरवरी से 28 फरवरी तक चलाया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों और पंचायत भवनों में 10 से 14 फरवरी तक दवा खिलाएगी। इसके बाद 15 से 25 फरवरी तक डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों तक दवा पहुंचाई जाएगी। 26 से 28 फरवरी तक ऐसे लोगों की पहचान की जाएगी, जो किसी कारणवश छूट गए हैं, और उन्हें भी दवा दी जाएगी। इस अभियान के दौरान मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर भी लगाए जाएंगे, जहां लोगों को दवा दी जाएगी। बस्तर जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजय बसाक ने बताया कि इस अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग और पंचायतों का भी पूरा सहयोग रहेगा। इस अभियान के जरिए फाइलेरिया और हाइड्रोसील जैसी गंभीर बीमारियों को फैलने से रोकने की कोशिश की जाएगी, जिससे जिले के लोगों को स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी। ईएमएस(संजय कुमार जैन)15 जनवरी 2025