क्षेत्रीय
15-Jan-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। रायपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें एक ट्रक ने इलेक्ट्रिक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा अभनपुर थाना क्षेत्र के कल्पतरू प्लांट के पास सोमवार रात हुआ। जानकारी के अनुसार, रात के समय अज्ञात ट्रक ने इलेक्ट्रिक स्कूटी को टक्कर मारी, जिसके बाद स्कूटी सवार युवक सड़क पर गिर पड़ा। ट्रक चालक ने युवक को कुचलते हुए वाहन को छोड़ दिया। हादसा इतना भयंकर था कि एक युवक की लाश के दो टुकड़े हो गए। घटना में मृतक की पहचान शुभम जांगड़े (23) के रूप में हुई है, जो बोरिया खुर्द का रहने वाला था। घायल युवक की पहचान रुद्र प्रताप मारकंडे (22) के रूप में हुई है, जो सिवनी रायपुर का निवासी है। रुद्र की हालत गंभीर होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान करने और आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 15 जनवरी 2025