योग्यता और व्यक्तित्व के साथ परखा जज पद के लिए उपयुक्त हैं या नहीं नई दिल्ली,(ईएमएस)। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए तीन दशकों में पहली बार दिल्ली से बाहर जाकर जजों के उम्मीदवारों से मुलाकात की। यह मुलाकात विशाखापत्तनम में हुई, जहां आंध्र प्रदेश और तेलंगाना हाईकोर्ट के कॉलेजियम की सिफारिश वाले उम्मीदवारों का आकलन किया गया। कॉलेजियम ने उनकी योग्यता और व्यक्तित्व के साथ-साथ यह भी परखा कि उम्मीदवार संवैधानिक जज पद के लिए उपयुक्त हैं या नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने 1990 के दशक में दो फैसलों के जरिए कॉलेजियम सिस्टम बनाया था। इसका मकसद था संवैधानिक अदालतों के जजों का चयन करना और न्यायपालिका को कार्यपालिका के प्रभाव से बचाना। यह पहली बार है जब सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जज चुनने की प्रक्रिया का एक हिस्सा दिल्ली से बाहर पूरा किया। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत इस कॉलेजियम का नेतृत्व कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट के 32 जजों में से 20 से ज्यादा अपने परिवारों के साथ विशाखापत्तनम गए थे। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना हाईकोर्ट ने अपने-अपने उम्मीदवारों की सिफारिश की। कॉलेजियम ने फैसला किया कि उम्मीदवारों को दिल्ली बुलाने की बजाय विशाखापत्तनम में उनका आकलन करना बेहतर होगा। इससे उम्मीदवारों का समय और पैसा दोनों बचेगा। आंध्र प्रदेश के तीन और तेलंगाना के पांच उम्मीदवारों के साथ बातचीत एक होटल में हुई जहां सुप्रीम कोर्ट के जज ठहरे थे। कॉलेजियम ने 22 दिसंबर को उम्मीदवारों के साथ व्यक्तिगत बातचीत शुरु की थी। तब इलाहाबाद, बॉम्बे और राजस्थान हाईकोर्ट के जजों के लिए सिफारिश किए गए उम्मीदवारों की योग्यता, क्षमता और व्यक्तित्व का आकलन किया था। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम सिर्फ हाईकोर्ट कॉलेजियम द्वारा दिए गए बायोडेटा, खुफिया रिपोर्ट, राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों की राय पर निर्भर करता था, लेकिन अब उम्मीदवारों से सीधी बातचीत भी होती है। इससे उनके व्यवहार और जज के रूप में उपयुक्तता का अंदाजा लगाने में मदद मिलती है। कॉलेजियम अभी दो अहम प्रस्तावों पर विचार कर रहा है। ये प्रस्ताव हाईकोर्ट जजों के चयन में खानदान के प्रभाव को खत्म करने के लिए हैं। कई वकीलों को लगता है कि पहली पीढ़ी के वकीलों को हाईकोर्ट जज बनने का मौका कम मिलता है। खासकर तब जब उनके सामने मौजूदा या पूर्व जजों के बच्चे हों। इसलिए पहला प्रस्ताव काफी सख्त था– मौजूदा या पूर्व जजों के रिश्तेदारों को हाईकोर्ट जज बनाने पर रोक लगाना। कई वकीलों ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया, लेकिन कुछ का मानना है कि सिर्फ इसलिए किसी योग्य वकील को जज बनने से रोकना गलत होगा क्योंकि वह किसी जज का रिश्तेदार है। दूसरे प्रस्ताव में बीच का रास्ता निकाला गया। इसमें कहा गया है कि जजों के रिश्तेदारों के लिए आकलन का मानदंड पहली पीढ़ी के वकीलों से ज्यादा सख्त होना चाहिए। इससे योग्यता और निष्पक्षता दोनों का ध्यान रखा जा सकता है। वंशवादी संस्कृति को खत्म करने के लिए कॉलेजियम के इस तरह के प्रयास सराहनीय हैं। यह न्यायपालिका में आम लोगों का विश्वास बढ़ाएगा। सिराज/ईएमएस 15जनवरी25 ------------------------------------