राज्य
15-Jan-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में 15 जनवरी को वर्तमान एसईसीआर महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर का रेल संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुष्पाहार से स्वागत किया। रेल संघर्ष समिति के सदस्य मनोज अग्रवाल, अंकित सावलानी, आशीष गुप्ता, रफीक पारीक एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। रेल संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा महाप्रबंधक को कोरबा की रेल समस्याओं के बारे में बताया गया कि सेकंड एंट्री को पुनः व्यवस्थित रूप से शुरू किया जाए जिसमें पार्किंग, रेल टिकट व अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध हो। रेल विस्तार को लेकर सदस्यों द्वारा जोर दिया गया। सदस्यों ने बताया कि बिलासपुर-कोरबा व रायपुर-कोरबा के मध्य 10-11 घंटों तक कोई सीधी यात्री गाड़ी नहीं है, ऐसे में कोरबा का विकास थम सा गया है। साथ ही लंबे समय से कोरबा को कोई नई यात्री गाड़ी नहीं मिल पाई है। आख़िरी यात्री गाड़ी हसदेव एक्सप्रेस मिली थी उसके बाद कोई सीधी यात्री गाड़ी नहीं मिली है जिसका कारण कोरबा कोई नए रेल जोन व बड़े शहर से जुड़ नहीं पा रहा है। आग्रह किया गया कि 2 अगस्त 2023 से बंद गेवरा रोड-रायपुर-गेवरा रोड मेमू को पुनः शुरू किया जाए एवं दिसंबर 2023 की समीक्षा बैठक के सभी निर्णय को स्वीकृति प्रदान कर शुरू किया जाए। रेल संघर्ष समिति ने महाप्रबंधक से प्रथम प्रवास पर कोरबा की जनता के लिए भेंट कर एक उम्मीद जगाई है। 15 जनवरी / मित्तल