अंतर्राष्ट्रीय
15-Jan-2025
...


लंदन(ईएमएस)। छोटा सा बांग्लादेश ब्रिटेन की सरकार पर भारी पड़ गया। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की भतीजी और लेबर पार्टी की सांसद ट्यूलिप सिद्दीक ने मंगलवार को ट्रेजरी मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। मुहम्मद यूनुस ने ट्यूलिप सिद्दीक पर अवैध रूप से दौलत जमा करने का आरोप लगाया था और जांच की मांग की थी। तब से उन पर इस्तीफे का दबाव बनाया जा रहा था। पार्टी की छवि को देखते हुए ट्यूलिप सिद्दीक ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। ट्यूलिप सिद्दीक ने कहा-मैं इसलिए इस्तीफा दे रही हूं क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरे पारिवारिक संबंध की वजह से ब्रिटिश सरकार के कामकाज में कोई बाधा आए।आरोपों के बाद ट्यूलिप सिद्दीक ने मामले की जांच के लिए प्रधानमंत्री को लिखा था। प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे इस्तीफे में सिद्दीक ने लिखा, जांच में मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं पाया गया है। फिर भी मैं आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैंने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है। पीएम स्टार्मर ने दुख जताया ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने उनके इस्तीफे पर दुख जताया। साथ में उनकी जगह पर सांसद एम्मा रेनॉल्ड्स को नया ट्रेजरी मंत्री बनाया है। पीएम कीर स्टार्मर ने लिखा, मैं समझता हूं कि ब्रिटेन में बदलाव लाने के हमारे एजेंडे को पूरा करने में कोई बाधा न आए, इसलिए आपने एक कठिन फैसला लिया है। आगे बढ़ने के लिए आपके दरवाजे खुले हुए हैं। जांच टीम ने मुझे बताया है कि आपने किसी तरह का कानून नहीं तोड़ा है। आप पर धोखाधड़ी या घोटाले का कोई आरोप नहीं बनता। ब्रिटेन की सोशल मीडिया में कई दिनों से खबर चल रही थी कि सिद्दीक ने नार्थ लंदन में संपत्ति एक फ्लैट को अपनी बहन अजमीना को दे दिया था, जो शेख हसीना की भतीजी भी हैं। मध्य लंदन में एक दूसरी संपत्ति भी कथित तौर पर हसीना की अवामी लीग से जुड़े एक व्यवसायी की ओर से गिफ्ट में दी गई। वीरेंद्र/ईएमएस/15जनवरी2025