अंतर्राष्ट्रीय
15-Jan-2025
...


काबुल,(ईएमएस)। अफगानिस्तान में सुबह सुबह धरती कांपी और हल्के झटके लगते ही लोग डर गए। कुछ लोग डर के चलते घर से बाहर निकल पड़े। हालांकि भूकंप बहुत तेज नहीं था। इसके बाद भी लोगों को लगा कहीं इसकी तीव्रता बढ़ी तो भारी नुकसान हो सकता है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, अफगानिस्तान में आज बुधवार को सुबह 7 बजकर 1 मिनट पर भूकंप आया। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि अफगानिस्तान में आए भूकंप की गहराई जमीन से 115 किलोमीटर थी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई। स्थानीय लोगों ने अच्छे स भूकंप के इस झटके को महसूस किया। कुछ लोगों की नींद ही भूकंप की वजह से खुली। डरे-सहमे लोग भूकंप की वजह से घरों से बाहर निकलते देखे गए। आज ही के आए भूकंप में 11 हजार की हुई थी मौत आज यानी 15 जनवरी अफगानिस्तान में आए भूकंप ने भारत और नेपाल के उस भूकंप की याद ताजा कर दी जिसमें करीब 11 हजार लोगों की जाने चलीं गई थी। 15 जनवरी 1934 को भारत और नेपाल में आए भीषण भूकंप की दुखद घटना के साथ दर्ज है। भारत में बिहार और पड़ोसी नेपाल के सीमावर्ती इलाके में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8.4 आंकी गई। इस भूकंप में करीब 11,000 जानें गईं और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ था। वीरेंद्र/ईएमएस/15जनवरी2025 -----------------------------------