रायपुर(ईएमएस)। राजधानी के तेलीबांधा इलाके में 13 अक्टूबर को हुए अपहरण और मारपीट के मामले में घायल यश शर्मा ने इलाज के दौरान बीती रात दम तोड़ दिया। यश को चार आरोपियों ने बंधक बनाकर दो दिनों तक बेरहमी से पीटा था। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी तुषार पाहुजा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने मामले को रफा-दफा करने के लिए 40 लाख रुपये का ऑफर दिया था और पुलिस पर प्रभावशाली आरोपियों के पक्ष में काम करने का भी आरोप लगाया है। घटना की जानकारी के अनुसार, यश को पार्टी के बहाने बुलाकर कार में बंधक बनाया गया और वीआईपी रोड के शगुन फार्म्स में दो दिनों तक बुरी तरह से पीटा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 15 जनवरी 2025