* गुना -सीताराम नाटानी (ई एम एस) गुना। रोटरी क्लब गुना द्वारा लोहड़ी एवं मकर संक्रांति उत्तरायण का पर्व रोटरी के सदस्यों ने परिवार के साथ बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। रोटरी मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर मंगलवार को अशोकनगर रोड स्थित स्थानीय रिसोर्ट में रोटरी क्लब के सदस्यों ने परिवार सहित सम्मिलित होकर विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी के साथ ही क्रिकेट मैच का आयोजन रखा गया जिसमें रोटरी के पुरुष और महिला टीम के सदस्यों ने खूब चौके छक्के लगाएं। कार्यक्रम में सितोलिया, चेयर रेस आदि अन्य खेलों में प्रतिभागिता कर मकर संक्रांति पर्व में सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता टीम के सदस्यों को रोटरी अध्यक्ष जितेंद्र खुराना एवं सचिव मनोज अग्रवाल सहित कार्यक्रम संयोजक गिर्राज अग्रवाल एवं टीम द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया। मिडिया प्रभारी विकास जैन ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में सांयकाल पारंपरिक लोहड़ी की मंगल अग्नि जलाई गई और रेवड़ी ओर तिल का प्रसाद अग्नि में डालकर पूजन किया गया। लोहड़ी की आग के चारों ओर रोटरी परिजनों सहित बच्चों ने भांगड़ा और गिद्दा नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा मकर संक्रांति को लेकर पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने रंग-बिरंगी पतंगें उड़ाकर आसमान को रंगीन कर दिया। कार्यक्रम का संचालन सतेंद्र सक्सेना द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ प्रवीण रघुवंशी, डॉ नीरज जैन, फादर सेफी, रजनीश अग्रवाल, विशाल जैन, पवन अग्रवाल, मनोज जैन, विकास जैन नखराली, विशाल अग्रवाल, बी एस सिसोदिया, श्रवण एवट, प्रवीण सोमानी, दिनेश सोनी, उदित अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में रोटरी सदस्यों ने सम्मिलित होकर बड़ी धूमधाम के साथ मकर संक्रांति पर्व मनाया।