जगदलपुर(ईएमएस)। ग्राम शीतलावंड में आदिवासी ध्रुव गोंड समाज की महासभा का आयोजन किया गया, जिसमें बस्तर संभाग के समस्त पदाधिकारी और सामाजिक जन शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत बूढ़ादेव की पूजा के साथ हुई। महासभा के दौरान अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया, जिसके बाद क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण हेतु सुझाव प्रस्तुत किए गए। उपस्थित पदाधिकारियों ने ध्रुव समाज के रीति-रिवाज, नियम और परंपराओं पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही, मुड़ा क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में किए जा रहे सामाजिक कार्यों को साझा किया।कार्यक्रम में टाहकापार, अंतागढ़, नारायणपुर और जगदलपुर सहित बस्तर संभाग के कई प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संभागीय अध्यक्ष संजय ध्रुव, संरक्षक सदाशिव चंद्रवंशी, जिला अध्यक्ष राजेंद्र ध्रुव (टाहकापार), और महिला अध्यक्ष श्यामा ध्रुव सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। महासभा ने न केवल क्षेत्रीय समस्याओं पर मंथन किया, बल्कि समाज के रीति-रिवाजों और परंपराओं को संरक्षित रखने पर जोर दिया। अंत में, अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ। इस महासभा ने सामाजिक एकता और क्षेत्रीय विकास को प्रोत्साहन देने का महत्वपूर्ण संदेश दिया। ईएमएस(संजय कुमार जैन)15 जनवरी 2025