इन्दौर (ईएमएस) जानलेवा खतरनाक प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के उपयोग और ख़रीदीं बिक्री के खिलाफ पुलिस आयुक्त द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करने के बाद पुलिस प्रशासन के सजग और सतर्क रहने के बावजूद इस जानलेवा मांझे ने एक युवक की जान ले ली। घटना फूटी कोठी ब्रिज के पास की है जहां एक युवक की गर्दन चाइनीज मांझे से कट गई उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। वह गैस की टंकी लेने जा रहा था तभी हादसा हुआ। घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम हिमांशु सोलंकी उम्र 22 वर्ष है वह अपने रिश्तेदार के साथ गैस की टंकी लेने जा रहा था तभी ब्रिज से गुजरते समय चाइनीज मांझे से उसकी गर्दन कट गई। साथ में बैठे रिश्तेदार को भी आंख के पास मामूली सा कट लगा। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान हिमांशु की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हिमांशु महू के भेरूलाल पाटीदार कॉलेज का प्रथम वर्ष का छात्र था और पिछले एक साल से सुदामा नगर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में किराए पर रह रहा था। हिमांशु के पिता संजय मनावर में बैंक में कार्यरत हैं, और उसकी मां आंगनवाड़ी में काम करती हैं। उनका छोटा भाई मनावर में 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा है। मामले में द्वराकापुरी थाना प्रभारी आशीष स्प्रे का कहना है कि जिस मांझे से हिमांशु की मौत हुई है। वह चाइनीज मांझा नहीं सामान्य पतंग मांझा है। परिवार के सामने भी डोर चेक कराई गई है। डोर भी जब्त की गई है। फिलहाल जांच की जा रही है। आनन्द पुरोहित/ 15 जनवरी 2025