राज्य
15-Jan-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) आज सुबह गौपुर चौराहा पर मार्किंग वॉक के दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव के पिता डॉ. राजेंद्र भार्गव (शर्मा) को टक्कर मार दी जिसके चलते उनके दोनों पैरों में चोंट आने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत नजदीकी यूनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने उनके दोनों घुटनों में फ्रैक्चर बताया है।‌ फिलहाल उनका इलाज जारी है। मामले में बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया जबकि पुलिस ने कार में सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने उसकी जांच के साथ उससे पूछताछ कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 15 जनवरी 2025