रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में हुए 2000 करोड़ के शराब घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज तीसरी बार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से पूछताछ की। लखमा ने आज अपने दस्तावेज और सीए के साथ ईडी के दफ्तर में हाजिर होकर पूछताछ का सामना किया। इससे पहले, 28 दिसंबर को ईडी ने लखमा और उनके बेटे हरीश के घरों पर छापेमारी की थी, जिसमें नगद लेन-देन के सबूत मिले थे। इसके बाद, 9 जनवरी को दोनों से पूछताछ की गई थी। ईडी ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल करते हुए बताया कि 2017 में छत्तीसगढ़ की आबकारी नीति में संशोधन हुआ था, लेकिन 2019 के बाद अधिकारियों और कारोबारियों के एक सिंडिकेट ने भ्रष्टाचार किया। इस घोटाले से राज्य को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है। ईडी के मुताबिक, अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी के द्वारा शराब के कारोबार में मिलीभगत कर शराब की बिक्री के लिए होलोग्राम बनाए गए, जिससे राज्य के राजस्व को नुकसान हुआ। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 15 जनवरी 2025