राज्य
15-Jan-2025
...


अहमदाबाद (ईएमएस)| केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अहमदाबाद के मेमनगर इलाके में स्थित शांतिनिकेतन सोसाइटी में आम लोगों के बीच मकर संक्रांति का पर्व मनाया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी केंद्रीय गृह मंत्री के साथ मकर संक्रांति के इस हर्षोल्लासपूर्ण उत्सव में सहभागी हुए। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर सोसाइटी के सदस्यों ने शांतिनिकेतन सोसायटी को सुंदर और रंग-बिरंगी पतंगों एवं रंगोली से सजाया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन पर सोसाइटी की महिलाओं और बच्चों ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इस मौके पर ढोल-नगाड़ों की थाप और सांस्कृतिक नृत्य के साथ महानुभावों का स्वागत-सत्कार किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोसाइटी के सदस्यों एवं स्थानीय नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोसाइटी की छत पर पतंग उड़ाने का लुत्फ उठाया। केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अहमदाबाद की महापौर श्रीमती प्रतिभा जैन, उप महापौर जतिन पटेल, मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांग दाणी, गुजरात प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बिपिन पटेल, मनपा स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष हितेश बारोट, शांतिनिकेतन सोसाइटी के चेयरमैन किरीट पटेल, थलतेज वार्ड के पूर्व अध्यक्ष चंदू पटेल, कई स्थानीय अग्रणी और पार्षदों सहित अहमदाबाद महानगर पालिका के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सतीश/15 जनवरी