खेल
15-Jan-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल सहायक कोच अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेटे को हटाया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इनकी कोचिंग क्षमताओं पर भी सवाल उठे हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मुंबई में हुई समीक्षा बैठक में बीसीसीआई अधिकारियों ने इस मामले पर चर्चा की। इस बैठक में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, मुख्य कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और आईसीसी अध्यक्ष जय शाह भी मौजूद थे। इस दौरान कोचिंग स्टाफ में शामिल सहायक कोच नायर और डोशेटे की क्षमताओं पर सवाल उठे। वहीं गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के काम की तारीफ हुई। बैठक की बातचीत में ये निकलकर आया कि नायर और डोएशेट में कोचिंग विशेषज्ञता की कमी है। अब भारतीय टीम को करीब पांच माह बाद जून में ही इंग्लैंड से टेस्ट मैच खेलने हैं। इसलिए इस मामले पर चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ही बातें होंगी और इंग्लैंड दौरे के लिए तकनीकी विशेषज्ञता वाले कोचिंग स्टाफ को ले जाया जाएगा। गौरतलब है कि गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। श्रीलंका में 0-2 से एकदिवसीय सीरीज हारने के बाद उसे गत वर्ष नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बोर्ड अब टीम चयन सहित सभी मामलों को लेकर गंभीर है। गिरजा/ईएमएस 15 जनवरी 2025