राज्य
15-Jan-2025


मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र में चालू सीजन 2024-25 के लिए गन्ना पेराई जोरों पर है और वर्तमान में 8.78 प्रतिशत औसत उपज पर 40 लाख 51 हजार मीट्रिक टन चीनी का उत्पादन किया गया है। चीनी आयुक्तालय ने बताया कि 461 लाख 57 हजार मीट्रिक टन गन्ना पेराई पूरी हो चुकी है। बताया गया है कि गन्ना पेराई सत्र पूरे जोरों पर है। पुणे विभाग लगभग 113 लाख 32 हजार मीट्रिक टन सर्वाधिक गन्ना पेराई पूरी कर अग्रणी है। इस खंड में चीनी उत्पादन 8.87 प्रतिशत घटकर 100.51 लाख क्विंटल हो गया है। यह भी कहा गया कि कोल्हापुर क्षेत्र चीनी उत्पादन और निष्कर्षण में अग्रणी बना हुआ है। जबकि कोल्हापुर विभाग में 109.78 लाख मीट्रिक टन गन्ने की पेराई की गई है, वहीं सबसे अधिक चीनी उत्पादन, यानी 113.85 लाख क्विंटल, 10.37 प्रतिशत उत्पादन के साथ हासिल किया गया है। सोलापुर विभाग में 79.85 लाख टन गन्ना पेराई पूरी हो चुकी है, जबकि चीनी उत्पादन 7.62 प्रतिशत उत्पादन के साथ 60.86 लाख क्विंटल तक पहुंच गया है। अहमदनगर जिले में कारखानों से 59.08 लाख टन गन्ना पेराई पूरी हो चुकी है, जबकि 8.19 प्रतिशत औसत उत्पादन पर, इस खंड में चीनी उत्पादन 48.4 लाख क्विंटल है। छत्रपति संभाजीनगर विभाग में 41.35 लाख टन चीनी उत्पादन हुआ है, जबकि 7.32 प्रतिशत की दर से 30.26 लाख क्विंटल चीनी उत्पादन हुआ है। नांदेड़ विभाग में 52.2 लाख टन गन्ना पेराई पूरी हो चुकी है, जबकि 8.95 प्रतिशत चीनी उत्पादन के साथ 46.71 लाख क्विंटल तक चीनी उत्पादन पहुंच गया है। वहीं अमरावती विभाग में 4.89 लाख टन गन्ना पेराई व 8.3 प्रतिशत चीनी उत्पादन के हिसाब से 4.06 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन हुआ है। नागपुर विभाग में 1.1 लाख टन गन्ना पेराई पूरी हो चुकी है, जबकि चीनी उत्पादन 4.73 प्रतिशत की दर से प्राप्त हुआ है, जो 0.52 लाख क्विंटल चीनी उत्पादन हुआ है। - प्रतिदिन 9.75 लाख टन गन्ने की पेराई शुरू वर्तमान में राज्य में 97 सहकारी और 98 निजी सहित 195 चीनी मिलें गन्ना पेराई में लगी हुई हैं। ये मिलें प्रतिदिन 9 लाख 75 हजार 50 मीट्रिक टन क्षमता से गन्ना पेराई कर रही हैं। संजय/संतोष झा- १५ जनवरी/२०२५/ईएमएस