मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ खुला। सुबह 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 400 अंक ऊपर आकर 76,900 पर खुला। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी हल्की तेजी के साथ 75 अंक बढ़त लेकर 23,273.55 पर खुला। देसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के परिणामों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली को लेकर बाजार में अभी भी आशंकाएं लगी हुई हैं। साथ ही आईटी स्टॉक्स में गिरावट से भी बाजार की तेजी पर अंकुश रहा है। वहीं गत दिवस सेंसेक्स और निफ्टी हल्की बढ़त पर बंद हुआ। अब घरेलू मोर्चे पर निवेशकों की नजर देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के परिणामों पर रहेगी। सीएट, एचडीएफसी लाइफ, एल्टीटीएस और बैंक ऑफ महाराष्ट्र समेत 24 कंपनियां के तिमाही परिणामों को घोषित करेगी। भारतीय कंपनियों के लिए मार्जिन विस्तार की संभावनाएं अब सीमित हैं। ऐसे में, कमाई बढ़ाने के लिए राजस्व में वृद्धि जरूरी होगी। वहीं एशियाई बाजारों में बुधवार को आज मिश्रित रुख रहा। जापान में निक्केई 225 पर रहा, जो 0.75 फीसदी बढ़ा, जबकि व्यापक टॉपिक्स इंडेक्स में 0.86 फीसदी की बढ़त रही। दूसरी ओर, दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.95 फीसदी ऊपर आया। हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.36 फीसदी नीचे आया जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.19 फीसदी टूटा। वॉल स्ट्रीट पर उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआई) 0.2 फीसदी ऊपर आया। यह डॉव जोन्स के 0.4 फीसदी वृद्धि से कम था। इसके बाद डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल औसत 0.52 फीसदी बढ़ा, जबकि एसएंडपी 500 में 0.11 फीसदी की हल्की बढ़त रही जबकि नैस्डैक कंपोजिट में 0.23% की कमी आई। गिरजा/ईएमएस 15जनवरी 2025