ठाणे, (ईएमएस)। बुधवार तड़के मुंबई-नासिक राजमार्ग पर शाहपुर गोठेघर के पास एक विचित्र दुर्घटना घटी जब एक तेज रफ्तार कंटेनर ने पांच अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 3.50 बजे तेज गति से आ रहे एक कंटेनर ट्रक ने सामने चल रहे तीन वाहनों सहित दूसरी लेन पर चल रही एक बस को टक्कर मार दी। इस विचित्र दुर्घटना में तीन बस यात्रियों की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में 1 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं।उधर घायलों में से आठ लोगों को ठाणे के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि शाहपुर के उपजिला अस्पताल में छह लोगों का इलाज चल रहा है। स्वेता/संतोष झा- १५ जनवरी/२०२५/ईएमएस