राज्य
15-Jan-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली- एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी ना के बराबर है। लोगों को गाड़ी चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण ट्रेन और फ्लाइट भी देरी से चल रही हैं। दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे ने लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। कई इलाकों में विजिबिलिटी ना के बराबर है। विजिबिलटी इतनी कम है कि सड़कों पर गाड़ियों के हेडलाइट्स और पार्किंग लाइट्स ही दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही रेंगती हुई रफ्तार में गाड़ियां चल पा रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। आज हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान भी है। आईएमडी ने बुधवार शाम को या रात के दौरान बहुत हल्की बारिश के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली- एनसीआर में मौसम साफ था। मंगलवार को सुबह कुछ देर तक कोहरा था, लेकिन उसके बाद धूप खिल गई थी। दिल्ली में अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक था, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक, 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया है। इसमें 14617-18 अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस (2 मार्च तक), 14606-05 ऋषिकेश जम्मू तवी एक्सप्रेस (24 फरवरी तक), 14616-15 अमृतसर लालकुआं एक्सप्रेस (22 मार्च तक), 14524-23 अंबाला हरिहर एक्सप्रेस (27 फरवरी तक), 18103-04 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस (28 फरवरी तक), 12210-09 काठगोदाम कानपुर वीक्ली एक्सप्रेस (25 फरवरी तक), 14003-04 मालदा टाउन दिल्ली एक्सप्रेस (1 मार्च तक)। भारतीय रेलवे ने इस बात पर जोर दिया कि ये उपाय दुर्घटनाओं को रोकने और कोहरे के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति ऑनलाइन या नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जांच लें। बुधवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 319 दर्ज किया गया है। जो बहुत खराब की श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है। अजीत झा / देवेन्द्र/ नई दिल्ली/ईएमएस/15/ जनवरी /2025