नई दिल्ली (ईएमएस)। घरेलू बाजार में बुधवार को भी सोनी और चांदी की कीमतों में तेजी रही। सुबह एमसीएक्स पर सोना 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ ही 78,322 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.19 फीसदी ऊपर आकर 90,725 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। इस साल की शुरुआत में सोना 76,583 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब बढ़कर 78,025 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं एक किलो चांदी की कीमत 86,055 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 88,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इस साल अब तक सोने के दाम 1,442 रुपए बढ़ चुके हैं। वहीं, चांदी की कीमत 2,345 रुपए बढ़ी हैं। बाजार में उठापटक से निवेशक सुरक्षित विकल्प की तलाश में सोने और चांदी में निवेश कर रहे हैं। गत वर्ष सोने की कीमतें 20.22 फीसदी ऊपर आयीं। वहीं, चांदी की कीमत में 17.19% की तेजी रही। गत वर्ष एक जनवरी 2024 को सोना 76,583 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 31 दिसंबर 2024 को 76,948 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। इसी दौरान चांदी की कीमत 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम से उछलकर 86,017 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। गिरजा/ईएमएस 15जनवरी 2025