राज्य
इन्दौर (ईएमएस) सीमंधर स्वामी मंदिर रामबाग में श्री सीमंधर स्वामी महिला संघ के त्रैवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष राजकुमारी मूणत, उपाध्यक्ष चंचल सांड व राखी जैन, सचिव रेखा जैन व मधु जैन एवं कोषाध्यक्ष के लिए साधना पारख चुनी गई। चुनाव पश्चात वरिष्ठ समाजसेविका रेखा जैन व मंजु घोड़ावत ने सभी पदाधिकारी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने जीव एवं पशुओं के प्रति दया भाव से कार्य करने, पर्यावरण की रक्षा एवं इंदौर शहर को ट्रैफिक में नंबर वन बनाने का प्रयास करने के साथ जूठन नहीं छोड़ने का संकल्प भी लिया। आनन्द पुरोहित/ 15 जनवरी 2025