इन्दौर (ईएमएस) उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों, व्यक्तियों एवं छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन के लिए विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च को राज्य और संभाग स्तर पर समारोह आयोजित कर उन्होंने पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला आपूर्ति नियंत्रक के अनुसार पुरस्कार के इच्छुक संगठन और व्यक्तियों से राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार के लिए अलग-अलग आवेदन मंगाए गए हैं। उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था एवं व्यक्तियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जाएगा। प्रथम पुरस्कार मय प्रशस्ति-पत्र एक लाख 11 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार मय प्रशस्ति- पत्र 51 हजार रुपए तथा तृतीय पुरस्कार मय प्रशस्ति-पत्र 25 हजार रूपए का दिया जाएगा। इसी तरह संभाग स्तर पर भी उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठन एवं व्यक्ति को पुरस्कार दिया जाएगा। प्रथम पुरस्कार मय प्रशस्ति- पत्र 21 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार मय प्रशस्ति-पत्र 11 हजार रूपए और तृतीय पुरस्कार मय प्रशस्ति-पत्र 5 हजार रूपए का दिया जाएगा। जिला आपूर्ति नियंत्रक के अनुसार राज्य स्तरीय एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार के लिए ऐसे स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन या व्यक्ति का चयन किया जाएगा जो विशेष रुप से उपभोक्ता हित संरक्षण एवं संवर्धन में संलग्न हो। आनन्द पुरोहित/ 15 जनवरी 2025