नई दिल्ली(ईएमएस)। विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर ने कहा कि स्पेन जल्द ही भारत के दक्षिण में बेंगलुरु में अपना वाणिज्य दूतावास खोलेगा। यह दोनों देशों के गहराते संबंधों का एक अच्छा प्रतीक है। भारत के विदेश मंत्री दो दिवसीय यात्रा के तहत स्पेन में हैं। हाल ही में भारतीय समुदाय से मुलाकात में उन्होंने यह जानकारी दी। विदेश मंत्री ने कहा कि जहां तक बात दोनों देशों के लोगों के आपसी संबंधों की है। तो मुझे उम्मीद है कि बार्सिलोना के लोग इस बात का स्वागत करेंगे कि हमारा वाणिज्य दूतावास वहां (भारत) पर हो। इसी तरह से बेंगलुरू में जल्द ही स्पेन अपना एक दूतावास खोलेगा। जो हमारे संबंधों के बीच आती और अधिक गहराई का प्रतीक है। जयशंकर के मुताबिक, बड़े प्रतिष्ठानों की आवश्यकता है। आप ये कह सकते हैं कि व्यापार बड़ा होता है। जहां तक संबंधों में गहनता का मामला है तो हमारे लिए एक वाणिज्य दूतावास है, जो यह जानता है कि भविष्य में हम कहा जा रहे हैं। स्पेन में एस.जयशंकर ने अपने समकक्ष और स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अलबरेस से मुलाकात की। इसमें क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर चर्चा की गई। जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों ने अगले वर्ष 2026 को द्वैत वर्ष मनाने का निर्णय लिया है। ये एक ऐसा वर्ष होगा जिसमें भारत और स्पेन मिलकर संस्कृति, पर्यटन और कृत्रिम मेधा (एआई) का जश्न मनाएंगे। मौजूदा वर्ष में हम इस संबंध में हम पूरी मेहनत के साथ काम करेंगे। यहां बता दें कि भारत के विदेश मंत्री का करीब ढाई महीने बाद किया जा रहा यह स्पेन का दौरा है। इसके पूर्व में स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने भारत की यात्रा की थी। उन्होंने कहा कि भारत में स्पेन की 230 कंपनियां हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्पेन की और कंपनियों का देश में स्वागत करेगी। जिसमें उसकी कोशिश स्पेनिश कंपनियों को भारत के मेक इन इंडिया अभियान में शामिल करने और स्वदेश में डिजाइन और भागीदारी में शामिल करने पर होगा। जयशंकर ने कहा कि जब हम भारत और स्पेन के द्विपक्षीय व्यापार की बात करते हैं तो यह करीब 10 बिलियन यूरो का है। इसके अलावा रेलवे, डिजिटल और अर्बन तकनीक, स्मार्ट शहरों और ग्रीन और क्लीन तकनीक जैसे क्षेत्रों में भी काफी संभावनाएं मौजूद हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/15जनवरी2025