क्षेत्रीय
15-Jan-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | एबीवी ट्रिपल आइटीएम में 20 जनवरी से दो दिवसीय ग्वालियर विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषदं एवं और क्वालिटी सर्कल फोरम आफ इंडिया के सहयोग से किया जाएगा। यह महोत्सव आठवीं से 11वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए होगा। इसमें साइंस एग्जीबिशन, साइंस क्विज और अन्य शैक्षणिक गतिविधियां शामिल होंगी। यह आयोजन विद्यार्थियों को मंच प्रदान करेगा, जहां वे अपनी वैज्ञानिक समझ और रचनात्मकता को प्रदर्शित कर सकते हैं। साथ ही. यह कार्यक्रम छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि और नवाचार को बढ़ावा देने का एक सुनहरा अवसर है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वैज्ञानिक शामिल