खेल
15-Jan-2025
...


सिडनी (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा की है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में सबसे अधिक 32 विकेट लिए थे और उनके सामने ट्रेविस हैड सहित ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाजों को संघर्ष करते देखा गया था। गिलक्रिस्ट ने बुमराह की प्रशंसा करते हुए यहां तक कहा कि अगर महान बल्लेबाजी डॉन ब्रैडमैन खेल रहे होते तो उन्हें भी मुश्किल होती। गिलक्रिस्ट ने कहा, मैं उन्हें रेट नहीं कर रहा। विश्व क्रिकेट में वो जो हैं, उसको आंकड़े बयां नहीं कर सकते। वह कुछ गेंदों में ही ब्रैडमैन तक को आउट कर सकते हैं। वह ब्रैडमैन के 99 के औसत से काफी आगे होते। आपको उनको इसके लिए पुरस्कार नहीं दे सकते। बुमराह ने इस सीरीज में पहले और आखिरी टेस्ट मैच में कप्तानी भी की थी। जिससे पहले टेस्ट में भारतीय टीम को जीत मिली थी। गिरजा/ईएमएस 15 जनवरी 2025