राज्य
15-Jan-2025
...


कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के तत्वावधान में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित अंतर्क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया हैं। इस प्रतियोगिता में कुल 10 रीजन की क्रिकेट टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच मड़वा और रायपुर सेन्ट्रल के बीच खेला गया, जिसमें मड़वा की टीम ने जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच सी.एस. पटेल ने शानदार पारी खेलते हुए 48 रन बनाए और तीन ओवर में 11 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता (उत्पादन) संजीव कंसल और कार्यपालक निदेशक (प्रशिक्षण) एस.के. बंजारा उपस्थित थे। श्री कंसल ने अपने उद्बोधन में दोनों टीमों को खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में बेस्ट बेट्स मैन का खिताब रायपुर सेन्ट्रल के विश्वास वैष्णव, बेस्ट बॉलर रायपुर रीजन के गुलशन रंगारी, बेस्ट फिल्डर मड़वा के सीएस पटेल, बेस्ट विकेट कीपर विजय डहरिया, प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट रायपुर सेन्ट्रल के रोहित वर्मा को दिया गया। 15 जनवरी / मित्तल