राज्य
14-Jan-2025


प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने पत्रकारों ने की मांग भिलाई (ईएमएस)। छत्तीसगढ़ जन अधिकार मोर्चा के संयोजक त्रिभुवन मिश्रा ने बताया कि 13 जनवरी को भिलाई तीन सिरसा गेट में मोर्चा द्वारा कुम्हारी के अवैध टोल नाका हटाने सार्थक प्रयास करनेवाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल का आभार प्रकट किया गया। वहीं सृजन पत्रकार समिति भिलाई चरोदा के पत्रकार चंद्रकांत श्रीवास्तव, गोविंद सिंह, ईश्वर दुबे, जमील खान, संजय श्रीवास्तव, राजेश प्रसाद, संजय पाठक ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर व सूरजपुर के पत्रकार संतोष टोप्पो के माता, पिता, भाई की हत्या की निंदा करते हुए हत्यारों को फांसी देने, पत्रकारों के परिजनों को 50-50 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की व गृहमंत्री व डीजीपी के पास एसडीएम भिलाई तीन को ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पी. राजा, वकील मोहम्मद, रिंकू मनोज गुप्ता, बृजेश्वरी मिश्रा, पावन मिश्रा, बबला मानस, प्रेम सोलंकी, खिलावन साहू, परदेशी राम लहरे, रमाकांत, भूपेन्द्र, बलराम, अमन यादव सहित आधा सैकड़ा लोगों ने समर्थन दिया। ईएमएस/शमसीर सीवानी/ 14 जनवरी 2025