राज्य
14-Jan-2025


भोपाल (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश संगठन चुनाव 2024 के अंतर्गत जिलाध्यक्ष का निर्वाचन पूर्ण कर प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर की सहमति से पार्टी की प्रदेश जिला चुनाव अधिकारी द्वारा डिंडोरी, सागर, दमोह, दतिया, अनूपपुर, बालाघाट, शाजापुर, सागर ग्रामीण, ग्वालियर नगर, कटनी, जबलपुर नगर एवं सिंगरौली जिले के जिला अध्यक्ष घोषित किये हैं। 12 जिलों के जिलाध्यक्ष घोषित किये गये हैं। इनमें से शाजापुर से रवि पाण्डे, अनूपपुर से हीरा सिंह श्याम, सिंगरौली से सुंदर शाह, कटनी से दीपक टंडन सोनी, जबलपुर नगर से रत्नेश सोनकर, सागर ग्रामीण से सुश्री रानी पटैल कुशवाहा, दतिया से रघुवीर शरण कुशवाहा, सागर से श्याम तिवारी, डिण्डौरी से चमरु, दमोह से श्याम शिवहरे, बालाघाट से रामकिशोर कंवरे, ग्वालियर नगर से जयप्रकाश राजोरिया को जिलाध्यक्ष घोषित किया है। धर्मेन्द्र, 14 जनवरी, 2025