110 प्रशिक्षणार्थियों ने लिया हिस्सा बालाघाट (ईएमएस).आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल और जिला प्रशासन बालाघाट के संयुक्त तत्वावधान और यूनिसेफ मप्र के सहयोग से सोमवार को (तीन दिवसीय) भूकंपरोधी संरचना निर्माण विषयक प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण कलेक्ट्रेड सभाकक्ष में दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर एमआर कोल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपदा कभी भी आ सकती है। आपदा के दौरान जागरूकता के अभाव में असमंजस एवं भय का वातावरण निर्मित हो जाता है, इस प्रकार की कार्यशालाएं आपदा के प्रभाव को कम करने में सहायक होती है। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक आपदा प्रबंध संस्थान गृह विभाग डॉ.जॉर्ज वी जोसेफ ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005, आपदा प्रबंधन नीति-2009, आपदा प्रबंधन चक्र, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। वहीं लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री बीएस अडमे ने कहा कि कोई भी निर्माण हो तो आपदा को ध्यान में रखकर होना चाहिए। भविष्य में बनने वाली सभी संरचनाये बिल्डिंग कोड के अनुसार बननी चाहिए ताकि आपदारोधी निर्माण हो सके। कार्यशाला में अभिषेक मिश्रा, तकनीकी विशेषज्ञ, आपदा प्रबंध संस्थान, गृह विभाग ने भूकंप आपदा, सिस्मोलौजी, कारण एवं बचाव के उपायों के बारे में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में बिल्डिंग कोड सहित अन्य के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम में सभी विभागों के लगभग 110 प्रतिभागियों ने सहभागिता की । भानेश साकुरे / 14 जनवरी 2025