क्षेत्रीय
14-Jan-2025
...


कटाये घाट नदी के किनारे आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियाँ कटनी (ईएमएस) । 14 जनवरी मकर संक्रांति के शुभ अवसर में कटनी नगर निगम द्वारा कटाये घाट नदी के किनारे नगर की स्व-सहायता समूह महिलाओं का सम्मेलन कर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई।महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा नदियों के महत्व को बताते हुए सभी उपस्थित जनों के साथ जल संरक्षण की शपथ ली तत्पश्चात् पतंग बाज़ी के साथ मकर संक्रांति पर्व मनाया गया। कार्यक्रम के अगले क्रम में महापौर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा स्व-सहायता समूह की महिलाओं को तिलक लगाकर तिल गुण के साथ सुहाग की सामग्री देते हुए मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएँ दी।इसके उपरांत माँ गंगा की भव्य महाआरती एवं प्रशाद वितरण उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान निगमायुक्त नीलेश दुबे,एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,जयनारायण निषाद,बीना बैनर्जी,पार्षद शकुंतला सोनी,सीमा श्रीवास्तव,रेखा संजय तिवारी,उमेन्द्र अहिरवार,उपायुक्त पवन अहिरवार,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,सहा यंत्री आदेश जैन सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में स्व सहायता समूह की महिलाओं की उपस्थिति रही। ईएमएस/14जनवरी25