ग्राम पंचायत टेकाड़ी के तीन गांवों में संचालित होगा होम स्टे बालाघाट (ईएमएस). मप्र टूरिज्म बोर्ड और जिला प्रशासन के प्रयासों से नगर से सटे जनजातीय ग्रामीण क्षेत्र टेकाड़ी, केरा और पिपरटोला में 6 होमस्टे स्थापित किए गए है। टेकाड़ी पंचायत के तीन गांव टेकाड़ी, केरा और पीपरटोला में छह होमस्टे की सौगात सांसद भारती पारधी ने ग्रामीणों को समर्पित की है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद पारधी ने कहा कि देश को विश्व गुरु बनाने में ऐसे कार्य भी महत्वपूर्ण है। जिससे ग्रामीण युवाओं और महिलाओं की आय सुनिश्चित हो सकें। साथ ही पर्यटक व शोधार्थी ऐसे स्थलों का लाभ लेकर ग्रामीण सभ्यता, संस्कृति को करीब से जान सकें। उन्होंने कहा कि भले ही शहरों में बड़े-बड़े होटल, रिसॉर्ट बन गए है। लेकिन आज भी एकान्त में रहकर रचनात्मक कार्य होते है। साथ ही मन की शांति के लिए एकांत ज्यादा पसंद किया जाता है। जो ऐसे स्थल हो जहां प्राकृतिक नजारे हो जल जंगल और झरने हो। ये सब टेकाड़ी, गांगुलपारा केरा और पिपरटोला की पहचान है। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शंकर बिसेन, डीटीपीसी के विकास रघुवंशी, रवि पालेवार, पर्यटन बोर्ड के इम्पेनल्ड संस्था अनुपमा के प्रमोद तिवारी, सरपंच रश्मि तारा कावरे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। अनुपमा एजुकेशन संस्था और ग्राम पर्यटन समिति द्वारा इन होमस्टे का संचालन अब प्रारम्भ हो गया है। होम स्टे के शुभारंभ को लेकर एमपीटी, डीएटीसीसी और पर्यटन प्रबंधक द्वारा प्रयास किये गए। अनुपमा संस्था की जिला कोर्डिनेटर भूमि गेडाम के अनुसार मप्र पर्यटन बोर्ड के माध्यम से जनजातीय पर्यटन परियोजना के तहत ग्राम पंचायत टेकाड़ी को चुना गया है। इसमें केरा में 4, टेकाड़ी और पीपरटोला में 1-1 होम स्टे तैयार किए गए हैं। जिसका उद्देश्य देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य के बीच ठहरने का मौका देने के साथ ही ग्रामीणों को पर्यटकों के लिए लोक संस्कृति परंपराओं को प्रदर्शित करना एवं रोजगार से जोडऩा है। भानेश साकुरे / 14 जनवरी 2025