बालाघाट (ईएमएस).मुक्की बैगा हट में कॉर्बेट फाउंडेशन द्वारा सोमवार को बाघ महोत्सव मनाया गया। जिसमें करीब 20 स्कूलों को सम्मिलित किया गया। इस दौरान बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक, इको रंगोली, स्टोन पेंटिंग, फेस पेंटिंग और चित्र कला का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भागीदारी ली और महोत्सव का आनंद लिया। बताया गया कि यह कार्यक्रम कॉर्बेट फाउंडेशन और सेंचुरी नेचर फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किड्स फॉर टाइगर कार्यक्रम का है। कॉर्बेट फाउंडेशन वन्य जीव संरक्षण पर कार्य करती है जो कि कान्हा टाइगर रिजर्व एवं आस-पास के गांवों में अपनी सेवा प्रदान करती है। बाघ महोत्सव में अतिथि सीता जामरा रेंज ऑफिसर, मणिलाल मनोज मर्सकोले रिटायर्ड आर्मी उपस्थित रहे। भानेश साकुरे / 14 जनवरी 2025